झारखंड के हजारीबाग में ठंड से बचने के लिए कमरे में आग जलाकर सोए चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।
ये सभी लोग बिहार के बक्सर के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो हजारीबाग में रहकर किसी कंपनी के लिए सेल्स ब्वॉय के तौर पर काम करते थे।
घटना हजारीबाग शहर से सटे कटकमदाग थाना क्षेत्र के रसूलीगंज में हुई है।
बताया गया कि बुधवार की रात ये लोग कमरे में कोयला जलाकर सो गए। सुबह देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोस के लोगों को संदेह हुआ। दरवाजा तोड़कर लोग अंदर घुसे तो सभी लोग अचेत पाए गए।
माना जा रहा है कि कमरे में कार्बन और गैस भर जाने की वजह से यह हादसा हुआ।
आनन-फानन में सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य का इलाज चल रहा है। फिलहाल इनमें से किसी के नाम-पता की जानकारी नहीं मिल पायी है।