बिहार के जल संसाधन मंत्री एवं जनता दल यूनाईटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) जात-पात की राजनीति कर समाज मे नफरत फैला रहा है।
“NDA सरकार में प्रदेश का चौतरफा विकास”
विजय चौधरी ने गुरुवार को समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के लगमा सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में प्रदेश का चौतरफा विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि याद कीजिए लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के शासनकाल में समस्तीपुर सहित प्रदेश की क्या स्थिति थी। आज प्रदेश के लोगों के बीच सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर पहुंच रहा है।
जदयू नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसिक निर्णय से भारतीय सेना द्वारा जिस तरह से पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया गया उसके लिए पूरे देश मे लोग खुशी मना रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने चौधरी के समक्ष जदयू की सदस्यता ग्रहण की।