मेरठ की स्टार एथलीट और गोला फेंक खिलाड़ी किरन बालियान को जाट समाज द्वारा सम्मानित किया गया। समाज के लोगों ने किरन बालियान को नकद राशि का चैक व शॉल देकर सम्मानित किया। किरन ने वर्ल्ड पुलिस टूर्नामेंट कनाडा में नया रिकार्ड बनाया है।
रविवार को जाट समाज की ओर से सम्मान समारोह हुआ। समारोह में राष्ट्रीय खिलाड़ी किरन बालियान को प्रतीक चिन्ह दिया गया। खिलाड़ी ने देश, समाज और मेरठ शहर का नाम रोशन किया है। समाज को मान बढ़ाने में, किस बालियान ने अपने प्रदर्शन से जो उपलब्धि हासिल की है, उससे समाज को गौरवान्वित किया है। world Police Tournament में कनाडा में आयोजित किरन बालियान ने नया रिकार्ड कायम कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। प्रोत्साहन स्वरूप 5100रुपए की धन राशि प्रदान की। कर्नल एस.एस. दुहून, चौ० अमनसिंह चूँक कुल्याणसिंह, गुजेन्द्र पायल, डी. के. बालियान नरेन्द्र होमर, पवन लोगर सतीश बालियान, एस.पी. लोग वीर सैय तोमर, डा.रविचिकारा, भाजपा नेता जयवीर सिंह सतेन्दु पवार, अनिल ढोका, विनोद चौ० वीरेन्द्र मौजूद रहे।