पुणे: अगर आप भी ट्रेन में सफर के दौरान खाना खाते है तो जरा संभल कर रहे। दरअसल, चेन्नई से पुणे तक भारत गौरव ट्रेन में यात्रा कर रहे 40 यात्री फूड पॉइजनिंग से पीड़ित हो गए, जिसके कारण उन्हें पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि सभी यात्रियों की हालत अब स्थिर है।
बता दें कि चेन्नई से पुणे की यात्रा के बीच में, भारत गौरव ट्रेन के यात्री अचानक से बीमार पड़ गए। सभी को फूड पॉइजनिंग की शिकायत मिली। इस पर रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, एक निजी कंपनी इस सेवा का संचालन कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेगा।