शाहरुख खान ने मेरठ में अपने फैंस का तहेदिल से शुक्रिया किया है। किंग खान ने मेरठ में जवान मूवी को मिल रहे शानदार बिजनेस और पब्लिक के प्यार पर थैंक्स बोला। इतना ही नहीं उन्होंने मेरठ के यंगस्टर्स की वीडियो को भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। शाहरुख ने कहा कि जवान मूवी को इतना प्यार देने के लिए मेरठियों का धन्यवाद।
मेरठ में शाहरुख खान फैन क्लब के सदस्य जवान मूवी के रिलीजिंग डे से ही सिनेमाघरों में रहे हैं। मूवी हॉल में काफी भीड़ है। सोशल मीडिया पर मेरठ में जवान मूवी के लिए लगी दर्शकों की लंबी लाइन के काफी वीडियो सामने आ रहे हैं। साथ ही अंदर हॉल में दर्शक जवान के गीतों पर नाचते, झूमते दिख रहे हैं।
शाहरुख खान की टीम ने इन वीडियो को देखा तो उन्होंने SRK तक मेरठ वालों का उनके लिए यह प्यार पहुंचाया। शाहरुख खान ने मेरठ SRK फैंस क्लब के वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
बल्कि फैंस को बहुत सारा प्यार, लव यू मेरठ संदेश भी भेजा है। किंग खान का संदेश पाने के बाद शहर के युवा काफी उत्साहित हैं। शाहरुख के इस प्यार को देखकर उनके फैन रिहान, हारिश, साकिब, तंजी, शोएब, अनुराग और अमान भी उत्साहित है।
बता दें कि मेरठ शाहरुख खान का ननिहाल है। यहां जली कोठी, नादिर अली शाह बिल्डिंग के पास शाहरुख खान के मामा का घर था। शाहरुख अक्सर बचपन में मेरठ आते थे। मामा के यहां काफी वक्त बिताते थे।
इसलिए शाहरुख को मेरठ से विशेष लगाव है। पिछले दिनों जब पठान मूवी आई थी। उस वक्त भी शाहरुख खान ने मेरठ के फैंस के लिए अपना प्यार, तोहफे, टीशर्ट भेजी थी। इस बार भी शुक्रिया कहा है।