एटली (Atlee) के निर्देशित शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने अपने पहले दिन से और 12वें दिन तक कई उतार-चढ़ाव देखें है। जहां वीकेंड में फिल्म धुआंधार कलेक्शन कर रिकॉर्ड ब्रेक करती है तो वहीं वीकडेज में फिल्म की हालत खस्ता नजर आती है। Sacnilk की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अपने रिलीज के दूसरे सोमवार यानी 18 सितंबर को आजतक का सबसे कम कलेक्शन किया है। चलिए जानते हैं फिल्म ने अपने दूसरे मंडे कैसी कमाई की है।
शनिवार को फिल्म ने 66.49 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 31.8 करोड़ का कलेक्शन किया तो दूसरे रविवार फिल्म की कमाई में 15.88 फीसदी का इजाफा हुआ और इसने 36.85 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं अब ‘जवान’ की रिलीज के दूसरे सोमवार यानी 12वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 14 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘जवान’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 491.63 करोड़ रुपए हो गई है। जो आज मंगलवार को 13वें दिन 500 करोड़ पार कर जाएगी।
इसी के साथ ‘जवान’ सबसे तेजी से 500 करोड़ के कल्ब में शामिल होने वाली फिल्म भी बन जाएगी। बता दें कि साल 2023 की ब्लॉकबस्टर पठान को ये आंकड़ा पार करने में 22 दिन लगे थे जबकि गदर 2 को 24 दिन लगे थे।
इसी के साथ ‘जवान’ सबसे तेजी से 500 करोड़ के कल्ब में शामिल होने वाली फिल्म भी बन जाएगी। बता दें कि साल 2023 की ब्लॉकबस्टर पठान को ये आंकड़ा पार करने में 22 दिन लगे थे जबकि गदर 2 को 24 दिन लगे थे।