जयपुर में श्रृखंलाबद्ध बम धमाकों की साजिश में शामिल फरार रतलाम निवासी आतंकी फिरोज खान पिता फकीर मोहम्मद सब्जीवाला को रतलाम पुलिस ने धर दबोचा है। फरार आतंकी पर एनआईए ने पांच लाख रुपए का इनाम रखा था। यहां तक इसकी तलाश में पोस्टर भी लगाए थे। तीन साल पहले 30 मार्च 2022 को राजस्थान के निंबाहेड़ा में 12 किलो आरडीएक्स के साथ जुबेर पिता फकीर मोहम्मद निवासी आनंद कॉलोनी, अल्तमस पिता बशीर खान और सरफुद्दीन उर्फ सेफुल्ला पिता रमजानी निवासी शेरानीपुरा को गिरफ्तार किया था।
यह सभी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट के लिए कार से आरडीएक्स ले जा रहे थे।
इन्होंने साजिश में शामिल 11 आतंकियों के नाम बताए थे। इनमें 10 शहर के और एक महाराष्ट्र का था। एनआईए ने 19 जुलाई 2023 को पुणे से आतंकी इमरान खान और मोहम्मद युनूस साकी निवासी कूंजड़ों का वास को गिरफ्तार किया था।