जम्मू-कश्मीर में सेना ने शनिवार को एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इससे पहले सेना ने 2 आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर शनिवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। ये आतंकी सेना ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के कछवानी शांगस में मारे हैं। फिलहाल इलाके में सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए है। उन्हें इलाज के लिए हाॅस्पिटल ले जाया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जम्मू-कश्मीर में 2 जगहों पर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। राजधानी श्रीनगर के खानयार इलाके में शनिवार सुबह 2 आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। वहीं बांदीपोरा के पन्नेर इलाके में भी सेना के जवानों पर आतंकी रुक-रुककर फायरिंग कर रहे हैं। दोनों ही लोकेशन पर जम्मू-कश्मीर पुलिस भी पहुंची हुई है। इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इस बीच नेशनल काॅन्फ्रेंस के संयोजक फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमले किसी सुनियोजित साजिश के तहत किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला सरकार के अस्तित्व में आने के बाद ही ये हमले क्यों हो रहे हैं? सुरक्षाबलों को आंतकियों को पकड़कर पूछताछ करनी चाहिए। इसके पीछे किसी एजेंसी का हाथ भी हो सकता है।
श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए फारूक ने कहा कि हमला क्राइसिस पैदा करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को पकड़ो और पूछो कि आखिर कौन करवा रहा है ये सब? ये सभी घटनाएं अभी ही क्यों हो रही है? पहले हमले बंद थे, अभी क्यों हो रहे हैं?
बडगाम में मजदूरों पर हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। मुझे तो शक है कि ये वही लोग है जो इस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। कश्मीर को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है।