जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। पिछले तीन दिनों में त्राल और शोपियां जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल छह आतंकवादी मारे गए।
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में तेजी लाते हुए कश्मीर में पिछले तीन दिनों में छह दुर्दांत आतंकवादियों को मार गिराया है।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मेजर जनरल धनंजय जोशी (जीओसी विक्टर फोर्स ) ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में दो बड़े आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए गए।
मेजर जनरल जोशी ने संवाददाताओं को बताया, ‘सीआरपीएफ, सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिलकर केल्लर (शोपियां) और त्राल (पुलवामा) में इन अभियानों को अंजाम दिया और छह आतंकवादियों को मार गिराया गया। यह केवल सुरक्षा बलों के आपसी समन्वय से ही संभव हो सका।’
अधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और तेज की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतरीन तालमेल की वजह से यह मिशन पूरी तरह सफल रहा।