जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को एलओसी पर एक मुठभेड़ में पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया गया और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। घुसपैठिए पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) के चंजल गांव के निवासी हैं। इनके पास से 17 किग्रा नशीले पदार्थ बरामद हुआ। जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि, सैनिकों ने शनिवार की रात सवा 10 बजे पुंछ में नियंत्रण रेखा पर सीमा बाड़ के पास घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखी। मध्य रात्रि में घुसपैठियों ने एलओसी को पार करने का प्रयास किया। मुस्तैद जवान घुसपैठिए के समूह पर लगातार नजर रख रहे थे। रात दो बजे जवानों ने घुसपैठियों को भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास करते देख उन्हें ललकारा। ललकारा
घुसपैठिए भागने लगे, उन पर गोलियां चलाई गईं। उनमें से एक मौके पर ही ढेर हो गया। जबकि अन्य दो अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग निकले। मारे गए घुसपैठिये की पहचान शरीफ कोहली (45 वर्ष) और उसके गिरफ्तार घुसपैठियों की पहचान शकील चौधरी (32 वर्ष) तथा तारिक कोहली (40 वर्ष) के रूप में की है।
घुसपैठिए भागने लगे, उन पर गोलियां चलाई गईं। उनमें से एक मौके पर ही ढेर हो गया। जबकि अन्य दो अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग निकले। मारे गए घुसपैठिये की पहचान शरीफ कोहली (45 वर्ष) और उसके गिरफ्तार घुसपैठियों की पहचान शकील चौधरी (32 वर्ष) तथा तारिक कोहली (40 वर्ष) के रूप में की है।
लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने आगे बताया कि, इलाके की तुरंत घेराबंदी कर दी गई, ताकि घुसपैठिए भाग न सकें और तलाशी अभियान शुरू किया गया। जिसमें मारे गए घुसपैठिया का शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया।
लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने आगे बताया कि, जैसे ही जंगल में तलाशी अभियान आगे बढ़ा, अन्य दो घुसपैठियों को भी पकड़ लिया गया। उनमें से एक घुसपैठिया घायल अवस्था में है।
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि, अभियान के दौरान 17 किलोग्राम मादक पदार्थ के 14 पैकेट, पाकिस्तानी मुद्रा, कुछ दस्तावेज और खाने-पीने के सामान समेत तीन बैग बरामद किए गए। गिरफ्तार घुसपैठियों से प्रारंभिक पूछताछ का हवाला देते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने बताया कि उन्होंने (घुसपैठियों ने) दावा किया कि वे पीओजेके के चंजल गांव के निवासी हैं।
लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने कहा, अपनी त्वरित कार्रवाई से सेना के मुस्तैद जवानों ने नार्को-आतंकी समूह की घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। इनका इरादा पुंछ और राजौरी जिलों में शांति भंग करना था।