जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक जंगल में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है और वहां से एक पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद बरामद किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और सेना ने संयुक्त रूप से शनिवार को भद्रवाह के भलरा जंगल क्षेत्र में तलाश अभियान के दौरान इस ठिकाने का पता लगाया।
नक्सली ठिकाने से एक पिस्तौल, तीन मैगजीन, छह गोलियां और एके असॉल्ट राइफल की 25 गोलियां बरामद की गईं। हालांकि, इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। यह अभियान खुफिया सूचना के आधार परचलाया गया था।
इस बीच, किश्तवाड़ जिले के गुरिनाल, ठाठरी और छत्रू के जंगलों में भी पुलिस, सेना और सीआरपीएफ का संयुक्त तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने ऊपरी इलाकों में संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की सूचना दी थी जिसके बाद यह अभियान बृहस्पतिवार को शुरू किया गया था।