प्रयागराज में बेटी को नशीली दवा देकर कई साल तक दुराचार करने के आरोपित सौतेले पिता ने जमानत पर छूटते ही धमकी देनी शुरू कर दी है। पहले बेटी और उसके पति के घर पर बाइक सवार को भेजकर डराया व धमकाया और अब मैसेज करके धमकी दे रहा है। इस धमकी के बाद से पीड़िता और उसका पति डरे हुए हैं। उन्होंने कर्नलंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।