जनपद में बुखार का कहर आफत बनता जा रहा है। शहर के जिला चिकित्सालय में सभी वार्डों में बेड बुखार के रोगियों से भरे हुए हैं। यही हालत अब शहर के प्राइवेट अस्पतालों की भी है। प्राइवेट अस्पतालों के सभी कमरे और जनरल वार्ड फुल होने के बाद अब स्ट्रेचर पर लिटाकर मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। शनिवार को जनपद में 10 डेंगू के मरीजों की पुष्टि की गयी है।

जनपद में इन दिनेां बुखार का कहर आफत बना हुआ है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों से पांच डेंगू के मरीजों की पुष्टि की है, जिनमें से दो खतौली, दो पुरकाजी व एक शहरी क्षेत्र से है। इसके अलावा आज जिला चिकित्सालय में उपचार कराने पहुंचे बुखार के मरीजों की जांच के उपरांत पांच डेंगू के मरीज मिलने पर उनको भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। इनमें तीन बडे व दो बच्चे शामिल हैं। इस प्रकार शनिवार को जनपद में 10 डेंगू के मरीज मिले हैं। अब तक जनपद में कुल 339 मरीज डेंगू के मिल चुके हैं। शहर में जिला चिकित्सालय के सभी वार्ड बुखार के मरीजों से भरे पड़े हैं। यहां पर हालत ऐसी है कि एक बेड पर दो से चार मरीजों को लिटाकर इलाज दिया जा रहा है। इससे बुरी हालत तो शहर के प्राइवेट अस्पतालों का है। इन अस्पतालों के सभी बैड बुखार के मरीजों से फुल है, यही नहीं जनरल वार्ड भी भरे हुए हैं तथा अब तो मरीजों को स्ट्रेचर व मरीजों के बैठने के लिए रखी गई बैंचों पर भी लिटाया जा रहा है और वहीं उपचार दिया जा रहा है। बुखार पर काबू पाने में स्वास्थ्य विभाग विफल साबित हो रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights