सहारनपुर /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा उपरोक्त घर मे हुई चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए उक्त घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देश दिये गये। जनकपुरी थाने पर दिनांक 11.11.2023 को वादी प्रेम कुमार कुकरेजा पुत्र स्व० मननलाल कुकरेजा निवासी ग्राम माहीपुरा थाना जनकपुरी सहारनपुर के बन्द मकान से अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि मे घरेलू सामान चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके सम्बन्ध में मामला पंजीकृत किया गया। वही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक जनकपुरी के कुशल नेतृत्व मे थाना जनकपुरी पुलिस टीम द्वारा आज अभियुक्त शमीम उर्फ खली पुत्र इलियास निवासी सिद्दे वाली मस्जिद के पास रामपुर, रुडकी जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड को सिचाई विभाग कार्यालय से थोडा आगे नौगजा पीर की ओर तालाब के पास मेन रोड पर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये 35000/- रुपये नगद व एक हार पीली धातु का, नाक की एक लौंग पीली धातु की, एक सिक्का सफेद-पीली धातु का, एक अंगूठी पीली धातु की (जनाना), एक जोडी कानो के टॉप्स पीली धातु के, एक अदद मोबाईल विवो कम्पनी बरामद किया गया। मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्तगण 1. शाहनवाज पुत्र अखलाक निवासी रामपुर चुंगी कब्रिस्तान के समाने थाना गंगनहर, रुडकी जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड), 2. सत्तार उर्फ भूरा पुत्र इलियास निवासी सिद्धे वाली मस्जिद के पास रामपुर, रुड़की जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड) को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा चुका है। तथा एक अभियुक्त शहजाद पुत्र अखलाक निवासी रामपुर चुंगी कब्रिस्तान के सामने थाना गंगनहर रुड़की जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड) अभी फरार चल रहा है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त शमीम उपरोक्त ने बताया कि मैने और मेरे साथियो शहजाद, शाहनवाज, सत्तार उर्फ भूरा के साथ मिलकर छोटी दिवाली को शाम के समय ही मैने और मेरे साथी शहजाद पुत्र अखलाख निवासी रामपुर चुंगी कब्रिस्तान के सामने थाना गंगनहर, रूडकी उत्तराखण्ड ने मोहल्ला आवास-विकास सहारनपुर में पार्क के सामने कोने के मकान में ताला लगा देखकर चोरी की थी, और इस चोरी में हम दोनो को करीब डेढ लाख रूपये नगद व 03 सोने की अंगूठी, 02 चैन, 04 सोने की चूडी, 02 जोडी टोप्स कानो के, मिले थे। इस चोरी मे मिले सामान मे से मेरे हिस्से मे एक लाख रूपये नगद और 02 अंगूठी, 01 जोडी टोप्स कानो के मिले थे, और बाकी सारा सामान शहजाद के पास है। मैंने इस चोरी ने मिले रूपयो में से पहले खरीदे हुए फोन की किस्त 4800 रूपये, और अपने लिये हुए लोन की किस्त 18000 हजार रूपये जमा कर दी थी, और बाकी रूपये मैने अपनी मौज मस्ती मे खर्च कर दिये थे। साहब इस चोरी का बाकी का सारा सामान शहजाद के पास है। आपने मुझसे जो 10000/- रुपये नगद, एक महिला की अंगूठी पीली धातु की, एक जोडी कानो के टॉप्स पीली धातु के, एक मोबाईल विवो कम्पनी का बरामद किये है, वही मैने अपने साथी शहजाद के साथ आवास-विकास कालोनी सहारनपुर से एक घर से चोरी किये थे। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 486/23 धारा 380/457/411 भादवि पंजीकृत है, जिसके सम्बन्ध में थाना सदर बाजार को अवगत कराया गया।
*गिरफ्तार करने वाली पलिस टीमः-*
1. उ0निरी0 सोनू राणा, थाना जनकपुरी, स०पुरा
2. है0का0 विशाल मलिक, थाना जनकपुरी, स०पुर।
3. है०कां0 महबूब अली, थाना जनकपुरी, स०पुरा
5. है0का0 धर्मेन्द्र कुमार, जनकपुरी, स० पुरा