सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में जनपद में महिलाओ की सुरक्षा हेतु एण्टीरोमियो टीम द्वारा बाजारों, मुख्य चौराहो व सार्वजनिक स्थलो पर महिला सम्बन्धी अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में जनपद की एण्टीरोमियों टीमो द्वारा लगातार गस्त की जाती है। इसी क्रम में आज दिनांक 20.09.2023 को थाना जनकपुरी की एण्टीरोमियो टीम के गस्त के दौरान बाजोरिया रोड पर एम. जी. एम स्कूल खानआलमपुरा की स्कूल की ड्रेस में एक नाबालिग लडकी मिली। जिसने पूछने पर बताया की मुझे मेरे पिता जी ने डांट दिया था। जिस कारण मैं नाराज होकर घर छोड़कर जा रही हूँ। थाना जनकपुरी की एण्टीरोमियो टीम द्वारा नाबालिग लड़की से जानकारी कर उसके परिजनों के विषय में जानकारी प्राप्त करके थाना जनकपुरी पर बुलाकर उक्त नाबालिग लडकी को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपनी बच्ची को सकुशल पाकर परिजनो ने थाना जनकपुरी पुलिस का धन्यवाद किया और जनकपुरी पुलिस की भूरी- भूरी प्रशंसा की।

एण्टीरोमियो टीम थाना जनकपुरी:-

1-उ0नि0 इन्द्रसैन, थाना जनकपुरी, स०पुर।

2-म०डे०का० अमरलता, थाना जनकपुरी, स०पुर

3-म0का0 अंजलि, थाना जनकपुरी, स०पुरा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights