मुजफ्फरनगर। महिलाओं व छात्राओ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एवं मनचलों को सबक सिखाने के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार से अभियान चलाया जा रहा है, बावजूद इसके मनचले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र में छेड़छाड़ से परेशान एक किशोरी ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर अवस्था में उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया। उसका मेरठ के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में उपचार चल रहा है। शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय बालिका को एक युवक स्कूल आते-जाते समय परेशान कर रहा था। किशोरी ने इस मामले की जानकारी अपने अभिभावकों को दी। इसके बाद किशोरी की मां ने आरोपी युवक को समझाते हुए छेड़छाड़ न करने की हिदायत दी। आरोप है कि कई बार मना करने के बावजूद युवक ने पीड़िता से छेड़छाड़ बंद नहीं की । जिससे क्षुब्ध होकर किशोरी ने जहर खा लिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। हायर सेंटर रेफर होने के बाद पीड़िता आईसीयू में भर्ती है।
पीड़िता की मां का कहना है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गौशाला निवासी युवक रोहित उसकी पुत्री को काफी दिनों से परेशान कर रहा था। जिस कारण उसका स्कूल जाना भी छूट गया था। बताया कि उसकी बेटी किसी काम से बाहर गई थी तो आरोपित ने उसके साथ फिर से छेड़छाड़ की। जिससे परेशान होकर उसने खुदकुशी का प्रयास किया। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान का कहना है कि आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।