बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में एक शिक्षक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रामगढ़ गांव निवासी अश्वनी कुमार उर्फ मोहन भगत (60) अपने घर में छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की सुबह अश्विनी कुमार के पास ट्यूशन पढ़ने आने वाले छात्रों ने उसे घर की छत से फंदे पर लटका हुआ पाया। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।