रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ईडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इस बार ED की टीम ने सरकारी महकमे के बड़े अधिकारी और कारोबारी के घर दबिश दी हैं। जिसमें टीम ने रायपुर समेत कोरबा, रायगढ़ में भी छापेमारी की है। ईडी की टीम सुबह-सुबह ही सभी के निवास पहुंच गई थी।
रायपुर में देवेंद्र नगर स्थित ऑफिसर कॉलोनी में आईएएस अफसर रानू साहू के घर कार्रवाई चल रही है। रायपुर में रामदास अग्रवाल के जोर स्थित अनुपम (ED Raid in Raipur) नगर के घर में भी ED की टीम जांच कर रही है।
बता दें कि ईडी की टीम दिल्ली से फ्लाइट के जरिए रायपुर पहुंची इसके बाद रायपुर से कोरबा गई। ईडी की 5 सदस्यीय टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी घर के अंदर और बाहर तैनात हैं। रायपुर के जोर मे दास फैमली के यहाँ जाच कर रही है। इधर (CG Breaking News) बिलासपुर में एक बड़े ठेकेदार और कोल कारोबारी के घर कार्रवाई की सूचना है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय (Raipur Breaking News) के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। 5 सदस्यीय (CG Hindi News) टीम सुबह 5 बजे से दस्तावेजों की छानबीन कर रही है।