महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले सटे भामरागढ़ तहसील में सुरक्षा बलों और नक्सली समूहों के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आई हैं। गढ़चिरौली के एसपी कोपरशी नीलोत्पल घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद 5 नक्सली मारे गए। उक्त वन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है और मृत नक्सलियों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों से ठीक पहले हुई इस घटना ने ध्यान खींचा है, क्योंकि राज्य अगले महीने होने वाले चुनाव की तैयारी कर रहा है।ख़बरों के मुताबिक, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा के गढ़चिरौली में पुलिस की C60 कमांडो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। ऑपरेशन से जुड़े सूत्रों ने खुलासा किया है कि झड़प के दौरान सुरक्षा बलों के सदस्यों को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि जिले के भामरागढ़ तहसील के कोपरी के जंगलों में मुठभेड़ जारी है, दोनों ओर से जवाबी फायरिंग जारी है।

Maharashtra | In anti-Naxal operation in the Koparshi forest area, 5 Naxalites were killed after they opened fire on security forces. Search operation is going on in the said forest area and the process of identifying the dead Naxalites is going on: Neelotpal Gadchiroli SP

— ANI (@ANI) October 21, 2024 ” data-loaded=”true”>

Maharashtra | In anti-Naxal operation in the Koparshi forest area, 5 Naxalites were killed after they opened fire on security forces. Search operation is going on in the said forest area and the process of identifying the dead Naxalites is going on: Neelotpal Gadchiroli SP

— ANI (@ANI) October 21, 2024

मुठभेड़ में माओवादियों को बड़ी क्षति होने का अंदेशा है। ज्ञात हो नक्सलियों की मौजूदगी के आधार पर आपरेशन लांच किया गया था, नक्सली विरोधी विशेष दस्ता सी 60 को मुठभेड़ स्थल रवाना किये जाने की खबर है।

मिली जानकरी के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को कोपरी इलाके में नक्सलियों के जमावड़े की सुचना दी थी। इसके बाद पुलिस की टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। जवान को जंगल में देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसपर जवाबी कार्रवाई की गई है। खबर लिखे जाने तक, मुठभेड़ जारी थी। इस खबर पर पर्याप्त जानकारी अभी बाकि है। इसे अपडेट किया जा सकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights