सहरानपुर। एसएसपी के दिशा निर्देशन में थाना सदर बाजार की चौकी प्रभारी कैम्प उ0नि0 शीशपाल सिंह मय हमराहीन है0का0 सचिन के साथ क्षेत्र में गश्त व चेंकिंग के दौरान अग्रसेन चौक के पास एक बालक घूमता हुआ मिला, जिससे पूछने पर उसने अपना नाम सत्यपाल पुत्र जितेन्द्र कुमरा नि0 रामसहायवाला थाना मण्डावर जिला बिजनौर बताया जो कि अपने घर से बिना बताये चला आया है। जानकारी की गयी तो बालक ने अपने पिता मो0न0 बताया, जिस पर सम्पर्क करने पर उसके पिता ने बताया कि सत्यपाल उसका पुत्र है जो बिना बताये घर से चला गया है तथा वह उसे लेने वह आ रहा है। इसके बाद चाइल्ड हेल्प लाइन टीम की सदस्य श्रीमती विमलावती को मो0न0 892300589 पर जानकारी दी गयी। बालक के पिता श्री जितेन्द्र कुमार पुत्र किशन नि0 रामसहायवाला थाना मण्डावर जिला विजनौर के चौकी कैम्प पर आने का बाद बालक (सत्यपाल उपरोक्त) को उनकी सुपुर्दगी में दिया गया। बालक के पिता ने पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य के लिए अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए थाना सदर बाजार सहारनपुर पुलिस व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को उनके उत्तम निर्देशन के लिए कोटि कोटि धन्यवाद दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights