प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में अगामी दिनों में आने वाले पर्व-त्योहारों पर कानून-व्यवस्था को सख्त रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से आम जनता के लिए मदद के दरवाजे खुले रखने को कहा है, ताकि उनकी परेशानियों का जल्द समाधान किया जा सके। सीएम योगी ने फील्ड में तैनात अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ लोगों की शिकायतों को दूर करने पर जोर देते हुए जिला स्तर पर जनसुनवाई की व्यवस्था को सुचारु ढंग से संचालित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेहल्लूम पर निकलने वाले जुलूस में हथियारों का प्रदर्शन न होने देने का भी निर्देश दिया है।
बता दें बीते दिन यानी सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी मंडलायुक्त, डीएम, एडीजी,आईजी. पुलिस कमिश्नर, एसपी समेत सभी जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि त्योहारों का यह समय कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत संवेदनशील है। उन्होंने आगे कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन चेहल्लुम का जुलूस निकलेगा। इस दौरान हथियारों का प्रदर्शन न होने पाए। त्योहारों पर सभी जनपदों में बिजली की आपूर्ति में कोई कमी न हो, इस बात को सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए उन्होंने गोकशी और गो तस्करी के मामलों पर कठोरतम कार्रवाई करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने तहसील स्तर पर अभियान चलाकर वरासत के मामलों की समीक्षा करने और अवैध बस और टैक्सी स्टैंडों को हटाने के लिए अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है। इस काम में पुलिस, जिला प्रशासन, नगर निकाय और विकास प्राधिकरणों को समन्वय बना कर कार्रवाई करने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आबकारी विभाग अवैध और मिलावटी शराब के खिलाफ अभियान चलाकर रोक लगाएं। सीएम योगी ने बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए नगर निकाय और ग्राम पंचायतों में तत्काल फॉगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव कराने के निर्देश दिए। साथ ही बाढ़ के कारण हुई जनहानि व क्षति पर तत्काल चार लाख रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि जिलों में किसी भी मामले को लटकाए न रखने की हिदायत देते हुए अधिकारियों को जनता की शिकायतों व परेशानियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए हैं। जी-20 के आयोजन के दृष्टिगत एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने को भी कहा है।