शामली। यातायात पुलिस द्वारा रविवार को चलाए गए चेकिंग अभियान में 172 वाहनों के चालान काटे। पुलिस की इस कार्रवाई से हडकंप मचा रहा। जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस द्वारा प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। रविवार को भी पुलिस ने अभियान जारी रखा।
यातायात प्रभारी संजय राणा ने बताया कि बिना हेलमेट के 32, तीन सवारी के 104, सीट बैल्ट के 8, नो पार्किंग के 7, यातायात नियमों के उल्लंघन के 1, बिना डीएल के 1, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के 4, बिना बीमा के 2, रांग साइड के 6, ध्वनि प्रदूषण के 1, मालवाहक वाहन में सवारी बैठाने के 1 सहित कुल 172 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गयी।