प्रयागराज। कमिश्ररेट के घूरपुर थाना प्रभारी संजीव चौबे ने एमवीएम कान्वेंट स्कूल गौहनिया में छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया। कहा कि बेटियां चुप्पी तोड़े और आगे बढ़ें। समाज उनके लिए हर तरह से तैयार है। एंटी रोमियो दल के आने से शोहदों का मनोबल टूटा है। यदि कोई समस्या हो तो पुलिस को बताएं। हम सभी आपके अपने हैं। यह समय बच्चियों के आगे बढऩे का है।
थाना प्रभारी संजीव चौबे ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसमें 1090, 112, 101, 1076 आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन नंबरों पर फोन करके विषम परिस्थितियों में मदद ली जा सकती है। इसके साथ ही महिला सिपाहियों और अन्य पुलिसकर्मियों ने हेल्पलाइन नंबरों की उपयोगिता बताई।
मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को जागरूक करते थाना प्रभारी घूरपुर IMAGE CREDIT: घूरपुर में अपराध पर नियंत्रण का लिया संकल्प
थाना प्रभारी संजीव चौबे ने कहा कि घूरपुर क्षेत्र को अपराध मुक्त कर रहा हूं। सभी का सहयोग रहा तो आने वाले समय में सभी अपराधी जेल में होंगे। बेटियों की सुरक्षा के लिए स्कूलों के बाहर पुलिस के पिकेट वाहन खड़े किए जा रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights