अपने बयानों को लेकर हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन बुधवार को पूरनपुर क्षेत्र के कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित कर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा। देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर उन्होंने कहा कि आज का नया रोजगार संविदा पर हो गया है। जब चाहें रख लें और जब चाहे निकाल दें।
सांसद वरुण गांधी ने कहा कि हिंदुस्तानी किसी के सामने झुकने का आदी नहीं है, लेकिन आज झुकने को मजबूर है। हम जिस स्वतंत्रता की बात करते हैं वह स्वतंत्रता अब नहीं बची। उन्होंने कहा कि वह समझौते की नहीं सिद्धांतों की राजनीति करते हैं। उन मुद्दों की बात करते हैं जो हमारे देश को मजबूत बनाने के लिए हैं। केवल ईमानदार और बहादुर नेता ही लोगों की आवाज बन सकता है। हमारे देश में जब भी चुनाव आते हैं तो उसमें धर्म, जाति के मुद्दे उठाए जाते हैं, जबकि बुनियादी मुद्दों पर बात होनी चाहिए। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है।
वरुण गांधी ने कहा कि कि आज का नया रोजगार संविदा पर हो गया है। देश में अमीर और गरीब की खाई बन चुकी है, जिसको पाटने का काम नहीं बल्कि बढ़ाने का काम किया जा रहा है। सांसद ने 50 लाख रुपये से अधिक की लागत से गजरौला कलां में बने अंत्येष्टि स्थल, तुलसीपुर-कीरतपुर मार्ग मुझाकलां का शिलान्यास द्य भी किया।