सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। संभागीय परिवहन विभाग में तैनाद सह यातायात प्रभारी एम.पी. सिंह ने बताया की आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 में लगाए गए वाहनों को बढ़ा किराया मिलेगा।लोकसभा चुनाव के लिए जिन वाहनों को लगाया जाएगा, उनके स्वामियों को पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले 12 से 40 फीसदी तक अधिक किराया मिलेगा। चुनाव आयोग ने किराये की नई दरें जारी कर दी हैं।आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव मतदान के लिए तैयारियां तेज हैं। चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों को वाहनों की उपलब्धता संभागीय परिवहन विभाग कराएगा। जो 17 से 19 अप्रैल तक चुनाव में रहेंगे। एआरटीओ प्रवर्तन एव सह यातायात प्रभारी एम.पी.सिंह ने बताया कि पेट्रोल चालित इंजन क्षमता 1200 सीसी तक के लिए 1264, डीजल चालित इंजन क्षमता 1450 सीसी तक के लिए 1460 रुपये किराया रहेगा। 1450 सीसी से अधिक के हल्के सवारी वाहनों में शामिल स्कार्पियों, टइनोवा, बोलेरो के लिए 2140 रुपये प्रतिदिन तय किए हैं। चुनाव में लगी गाड़ियों के वाहन स्वामी को रिमाइंडर भी भेजा गया है, कई वाहन स्वामीयो ने अब तक अपने वाहन उपलब्ध का कोई भी जवाब नही दिया है। चुनाव में अधिकृत वाहन स्वामी को सूचित किया जाता कि अपने वाहन समय से व दिये गये स्थान पर उपलब्ध कराने का काम करे,अन्यथा विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।