लोकसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को महाराष्ट्र पहुंचे। सीएम येागी ने महाराष्ट्र की तीन लोकसभा क्षेत्रों में पहुंच कर ताबड़तोड़ रैलियां की और विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।
महाराष्ट्र के तीन लोकसभा सोलापुर, सांगली व हातकणंगले में चुनावी जनसभाएं की। सीएम योगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इटली जाने की सलाह दी।
उन्होंने कहा जब देश पर मुश्किल आती है तो राहुल गांधी इटली भाग जाते हैं। सीएम येागी राहुल गांधी को सलाह दी कि महाराष्ट्र में प्रचार के लिए नहीं आना चाहिए।
सांगली में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा राहु्ल गांधी संकट की घड़ी में देश छोड़कर भाग जाते हैं। कोविड आया तो राहुल गांधी इटली चले गए थे। देश में भूकंप, आपदा या बाढ़ आती है कि वो इटली चले जाते हैं। उन्होंने कहा जब आपको इटली जाना है तो आप चुनाव के लिए क्यों अपना समय बर्बाद कर रहे हैं, अब आपको इटली चले जाना चाहिए।
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कांग्रेस जिना झूठ बोल रही सकती है वो बोल रही है क्योंकि उसे ये अच्छे से मालूम है कि वो चुनाव के बाद इतिहास बनने वाली है।
सीएम योगी ने दावा किया 2024 के चुनाव में देश की जनता उन्हें ठुकरा देगी, उत्तर प्रदेश में जहां की जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव में 4 सीट भी नहीं दी। उन्होंने कहा यानी इनके पास राम नाम सत्य बोलने वाले चार लोग भी नहीं हैं, इनके पास।
अब उनके पास एक ही उपाय है कि हिंदू समाज को फिर से बांटो। वो जाति के नाम पर बाटेंगे, जातीय जनगणना के नाम पर आपको गुमराह करेंगे