भारत निर्वाचन आयोग ने आज (शनिवार) दोपहर 3 बजे 18वीं लोकसभा के चुनावों का ऐलान कर दिया। चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार नई सरकार के लिए चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। वहीं, चुनाव के नतीजों का ऐलान मई को होगा। चुनाव का ऐलान होते ही पूरे देश में अचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की भी घोषणा की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कई अहम जानकारियां दी हैं। इससे पहले शुक्रवार को नव नियुक्ति निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने अपना कार्यभार संभाल लिया।
चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार
चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा की हम 18 वीं लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमने 2 साल पहले से 18 वीं लोकसभा के चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी थी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार वोटिंग के लिए 10.5 लाख पोलिंग बूथ बनाया गया है।
55 लाख वोटिंग मशीन का होगा इस्तेमाल
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया की 18 वीं लोकसभा चुनाव में इस बार कुल 55 लाख वोटिंग मशीन ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बारे में सभी पार्टियों को लेकर जानकारी दे दी गई है। चुनाव आयुक्त ने बताया कि हर बूथ पर पानी और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।

19 अप्रैल को होगी पहले चरण की वोटिंग मई को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार कुल 8 चरणों में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पहले चरण के लिए अप्रैल, दूसरे चरण के लिए , तीसरे चरण के लिए, चौथे चरण के लिए , पांचवें चरण के लिए , छठे चरण के लिए , सातवें चरण के लिए और आठवें चरण के लिए वोटिंग होगी। वहीं, मई को चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव 2024 में करीब 97 करोड़ मतदाता चुनेंगे अपनी सरकार

लोकसभा चुनाव का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 18 वीं लोकसभा के चुनाव में कुल 96.88 करोड़ मतदाता अपनी सरकार चुनेंगे। इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 49.7 करोड़, महिला मतदाता की संख्या 47.1 करोड़, पहली बार मतदान करने वाले मतदाता की संख्या 1,84,81,610 , 80 वर्ष से अधिक मतदाता की संख्या 1,85,92,918 और 100 साल से अधिक उम्र वाले मतदाता की संख्या 2,38,791 हैं।

16 जून को समाप्त हो रहा लोकसभा का कार्यकाल

चुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की । इसके अलावा देश के कुछ राज्यों में चुनाव की तारीखों का भी आज एलान होगा। वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। साथ ही आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है।

चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस ने बुलाई बैठक

वहीं, चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले कांग्रेस ने आज दिल्ली मुख्यालय में लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र को अंतिम रूप देने और चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए 19 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights