देश में अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। इस चुनाव में बीजेपी जहां तीन राज्यों में सरकार बनाने में कामयाब हुई है वहीं कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना से ही संतोष करना पड़ा है। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कांग्रेस को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दी है।
चुनाव में हारने के बाद अब बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के निशाने पर कांग्रेस आ गई है। एक तरफ जहां सपा के चीफ अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर हमला बोला वहीं अब बीजेपी की सहयोगी पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय निषाद ने कहा,
बीजेपी गठबंधन धर्म निभाना जानती है। एडीए गठबंधन लगातार 25 वर्षों से चल रहा है। वह हर सहयोगी की भावनाओं का ख्याल रखती है। वहीं INDIA गठबंधन को देख लीजीए वह 25 दिन भी नहीं चल पाए। कांग्रेस की वजह से वहां एकजुटता नहीं हो पा रही है।
#WATCH | Agra: UP minister Dr. Sanjay Kumar Nishad says, ” NDA has completed 25 years… INDIA alliance did not even last for 25 days, because you might see parties together in photos but they’re not united…” pic.twitter.com/PGEDZMmaHT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 4, 2023
संजय ने आगे कहा कि दलों के फोटो तो एक साथ दिखते हैं लेकिन उनके दिल नहीं मिले हैं। कांग्रेस की नीतियों की वजह से सहयोगी दल साथ नहीं आ पाते हैं क्योंकि वह सहयोगियों को हमेशा ही दबाकर रखती है। जब सत्ता में होते हैं तो उनको जाति नहीं याद आती है लेकिन जब सत्ता से बाहर होते हैं तब उनको जाति की याद आती है।
गौरतलब है कि देश में पांच राज्यों में हुए विधानसभा में बीजेपी को शानदार सफलता मिली है। पांच राज्यों एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव हुए थे। इसमें से तीन राज्यों राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को सफलता मिली है जबकि तेलंगाना की कुर्सी कांग्रेस के पाले में गई है।
हिन्दी पट्टी के तीन राज्यों में 2024 से पहले जीत हासिल करना बीजेपी के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। बीजेपी के नेता अब अगले आम चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा ठोंकने लगे हैं।