कोलकाता में चीन के महावाणिज्यदूत झा लियु ने शुक्रवार को कहा कि भारत और चीन के बीच चाय के कारोबार की महती संभावनाएं हैं।
लियु ने कहा कि भारतीय चाय उत्पादकों का चीनी डीलरों और उत्पादकों से सीधा संपर्क है।
पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के निवर्तमान महावाणिज्य दूत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच चाय के कारोबार की बड़ी संभावनाएं हैं।’’
उन्होंने कहा कि चीन चाय का सेवन करता है, लेकिन अपने पारंपरिक तरीके से।
झा लियु ने कहा, ‘‘अगर चाय मानकों को एकीकृत किया जा सके, तो चीन एक बड़ा बाजार हो सकता है।’’
उन्होंने कहा कि यह पारस्परिक रूप से लाभप्रद बाजार हो सकता है।