कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अरुणाचल प्रदेश में चीन की हरकतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। खरगे ने कहा कि यह तीसरी बार है जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश में हमारे इलाकों के नाम बदलने का दुस्साहस किया है। उन्होंने कहा कि गलवान के बाद मोदी जी द्धारा चीन को क्लीन चिट देने का नतीजा है, जिसे देश भुगत रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘चीन ने तीसरी बार अरुणाचल में हमारे इलाक़ों के “नाम बदलने” का दुस्साहस किया है। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल 2017 को चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 6 जगहों के नाम बदले थे। इसके बाद 30 दिसंबर, 2021 को चीन ने अरुणाचल के 15 जगहों के नाम बदलने की हिमाकत की थी और अब 3 अप्रैल को 11 जगहों के नाम बदलने की हरकत की है। हालांकि खरगे ने अंत में कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा।’

बता दें कि, चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर अपने दावे पर फिर से जोर देने के मकसद से इस भारतीय राज्य के लिए ‘‘चीनी, तिब्बती और पिनयिन” अक्षरों में नामों की तीसरी सूची जारी की है। चीन ने जिन 11 स्थानों के आधिकारिक नाम जारी किए, जिनमें दो भूमि क्षेत्रों, दो आवासीय क्षेत्रों, पांच पर्वत चोटियों और दो नदियों सहित सटीक निर्देशांक भी दिए गए हैं। इसके अलावा, स्थानों के नाम और उनके अधीनस्थ प्रशासनिक जिलों की श्रेणी सूचीबद्ध की गई है।

चीन की इस हरकत पर भारत ने पलटवार करते हुए कहा कि अरूणाचल प्रदेश हमेशा से भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा था और रहेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ‘मनगढंत’ नाम रखने से यह हकीकत बदल नहीं जाएगी। बागची ने कहा कि हमने ऐसी खबरें देखी हैं। यह पहली बार नहीं है जब चीन ने ऐसा प्रयास किया है। हम इसे सिरे से खारिज करते हैं।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights