कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 10 मई को होगी। सिर्फ 7 दिन बाकी है। कर्नाटक चुनाव में प्रचार जोरों पर चल रहा है। चित्रदुर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाद्य यंत्र बजाया। फिर चित्रदुर्ग में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहाकि, कांग्रेस ने अपनी वारंटी खो दी है, कांग्रेस की वारंटी खत्म हो चुकी है, कांग्रेस की विश्वसनीयता खो चुकी है। ऐसे में बिना वारंटी वाली कांग्रेस की गारंटी भी उतनी ही झूठी है और झूठी गारंटियों का कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत पुराना है। कांग्रेस को पता है कि, कर्नाटक के लोग उसे सत्ता में नहीं आने देंगे इसलिए वे बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। जितनी बड़ी राशि और गारंटी की बात कांग्रेस कर रही है उसमें तो कर्नाटक का खजाना भी खाली हो जाएगाा। फिर भी गारंटी अधूरी रह जाएगी। इसलिए ऐसी गारंटी सिर्फ बोलने के लिए है बोली जा रही है, अगर इस गारंटी को पूरा करना है तो राज्य के विकास के सारे काम बंद करने पड़ेंगे।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत चित्रदुर्ग में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहाकि, कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस दोनों से सावधान रहना है। कांग्रेस-जेडीएस दिखावे के लिए दो दल हैं लेकिन दिल से और अपनी करतूतों से ये दोनों एक ही हैं। दोनों परिवारवादी हैं, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं और दोनों समाज को बांटने की राजनीति करते हैं। इन दोनों दलों की प्राथमिकता कभी भी कर्नाटक का विकास नहीं है।
पीएम मोदी ने कहाकि, कांग्रेस-जेडीएस के कुशासन का प्रमाण है-अपर भद्रा इरिगेशन प्रोजेक्ट। इनको किसानों की चिंता नहीं थी इसलिए इस प्रोजेक्ट को नजरअंदाज किया। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का संकल्प लिया है। इसके लिए साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।