प्रयागराज के बांगड़ धर्मशाला चौराहे के समीप देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा डीसीएम ट्रक, ट्रेलर और कार के एक-दूसरे से टकराने से हुआ। पुलिस ने घायलों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया।

बुधवार रात लगभग 11 बजे बैरहना में बांगड़ धर्मशाला चौराहे पर नए पुल से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक के अचानक ब्रेक लगा दी। इसकी वजह से पीछे से आया डीसीएम ट्रक, ट्रेलर व कार एक-दूसरे से टकरा गए। दुर्घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई। कीडगंज थाना प्रभारी संजय सिंह भी मयफोर्स पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकला। हादसे में डीसीएम चालक 28 वर्षीय पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, डीसीएम में सवार करन, संजय, राजपति, किशन व इंद्रजीत घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से एसआरएन अस्पताल भेजा। सभी घायल पलवल, हरियाणा के बताए गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।

कीडगंज थाना अंतर्गत नैनी पुल पर बुधवार देर रात सड़क हादसे में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह आंशिक रूप घायल हो गईं। गनीमत रही कि कार के एयरबैग की वजह से ऋचा को ज्यादा चोट नहीं आई। हादसे की जानकारी पर पुलिस ने पहुंचकर ऋचा का अस्पताल में उपचार कराया।

दरअसल, ऋचा सिंह बुधवार रात अपनी कार से घर लौट रही थीं। नैनी पुल पर अचानक पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद टक्कर मारने वाली गाड़ी भाग निकली। टक्कर से ऋचा की कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही ऋचा को ज्यादा चोट नहीं आई। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights