चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड गए मध्य प्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की मौत पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही, मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं के जाम में फंसने से हुए असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है, ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
इतना ही नहीं, सीएम यादव ने आगे लिखा कि मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की अंतरिम सहायता राशि प्रदान की जायेगी। खबरों के मुताबिक, चार धाम यात्रा के लिए भीड़ बेकाबू हो गई थी और इसी बेकाबू भीड़ के कारण प्रशासन ने अगले 2 दिनों के लिए चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है।
ऐसा बताया जा रहा है कि बदइंतजामी और मुश्किलों के कारण अभी तक कुल 11 यात्री चार धाम यात्रा में अपनी जान गंवा चुके हैं. जिनमें मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालु भी शामिल हैं। इन तीनों श्रद्धालुओं की मौत हार्ट अटैक से हुई है, ऐसा बताया जा रहा है।