मुज़फ्फरनगर। चरथावल के ग्राम रोनी हरजीपुर में सरकारी स्कूल में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के सेनापति धीर सिंह पुंडीर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर शुरू हुआ विवाद आज समाप्त हो गया। सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम की अध्यक्षता में हुई बैठक में विवाद शांत हो गया।
चरथावल क्षेत्र के ग्राम रोनी हरजीपुर में ठाकुर धीर सिंह की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर कल से विवाद चल रहा था।  12 जून को प्रतिमा की स्थापना किए जाने का कार्यक्रम था लेकिन जिला प्रशासन सरकारी ज़मीन पर प्रतिमा स्थापना की स्वीकृति नहीं दे रहा था। बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक रामेंद्र कुमार ने चरथावल थाने को इसकी लिखित सूचना दी थी जिसके बाद चरथावल पुलिस ने प्रतिमा स्थापना से रोक दिया था जिसको लेकर इलाके में हंगामा था।
बीती देर रात तक रोनी हरजीपुर में हंगामा चलता रहा जिसके बाद जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन समेत भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा, जिसके बाद एसएसपी संजीव सुमन ने ग्रामीणों को भावनात्मक रूप से संबोधित कर प्रतिमा स्थापना से रोक दिया था। आज फिर प्रतिमा स्थापना के लिए ग्रामीण इकट्ठे होने लगे और पंचायत शुरू कर दी गई जिसके बाद आसपास के ठाकुर नेताओं को प्रशासन ने पंचायत में आने से रोकने की कोशिश भी शुरू कर दी। कई नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया।
मामला बढ़ता देख सरधना से बीजेपी के पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम को इस मामले में आज मुजफ्फरनगर बुलाया गया जिसके बाद डाक बंगले पर संगीत सोम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन समेत चरथावल के ब्लाक प्रमुख अक्षय पुंडीर, प्रमोद पुंडीर, अमित रावल,राहुल ठाकुर,मोहन प्रधान, रवि पुंडीर,विनोद प्रधान मनगंपुर,अंकुर राणा, ऋतिक पुंडीर, प्रवीण राणा,कपिल सोम, कुलदीप प्रधान ,नीरज चौहान, जगपाल सिंह आदि दर्जनों राजपूत समाज के नेतागण उपस्थित थे।
ब्लाक प्रमुख अक्षय पुंडीर ने बताया कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकारी भूमि पर ठाकुर धीर सिंह की प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी। इसके लिए एक निजी भूमि पर मूर्ति स्थापना का प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा और शासन से स्वीकृति आने के बाद ही अब निजी भूमि पर मूर्ति की स्थापना कराई जाएगी।
इससे पूर्व बाबा धीर सिंह पुंडीर की प्रतिमा लगाने को लेकर रोनी हरजीपुर गांव में हो रही पंचायत में शामिल होने जा रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख शेर सिंह राणा को पुलिस ने घर में नजरबंद कर लिया था । इस दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दिनभर पुलिस बल पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर पर ही डेरा डाले रहा।
सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान के सेनापति रहे बाबा धीर सिंह पुंडीर की प्रतिमा का मुजफ्फरनगर जिले के गांव रोनी हरजीपुर में अनावरण किया जाना था। लेकिन पुलिस ने प्रतिमा का अनावरण रुकवा दिया था। जिससे राजपूत समाज के लोगों में गुस्से का माहौल था। इसी बात को लेकर राजपूत समाज की ओर से शनिवार को रोनी गांव में पंचायत का आयोजन किया गया था।
शनिवार को ही दखोड़ी जमालपुर गांव निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख ठाकुर शेर सिंह राणा अपने काफिले के साथ पंचायत के लिए निकलने वाले थे कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें नजरबंद कर दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भारी
पुलिस बल ठाकुर शेर सिंह राणा के आवास पर पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने शेर सिंह राणा के समर्थकों को भी मौके से वापस उनके घर भेज दिया। इस दौरान शाम तक पुलिस ने शेर सिंह राणा को हाउस अरेस्ट रखा। उसके बाद पुलिस वापस लौट गई।
पूर्व ब्लाक प्रमुख ठाकुर शेर सिंह राणा ने बताया कि उन्हें पंचायत में शामिल होने के लिए रोनी हरजीपुर गांव में जाना था। लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही उन्हें नजरबंद कर दिया। जिस कारण वह पंचायत में शामिल नहीं हो पाए। इस सरकार में जनता का शोषण हो रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights