श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने साधु संतों के साथ घरों में जाकर पूजित अक्षत वितरण प्रारम्भ किया। राय सोमवार को रामलला नगर अयोध्या की वाल्मीकि बस्ती से अक्षत वितरण शुरू किया। उन्होंने घरों में जाकर पूजित अक्षत, पत्रक और नवीन राम मंदिर का फोटो देकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद दर्शन के लिये आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा कि अपने स्थान को अयोध्या की तरह सजायें। इसी के साथ पूरे देश में अक्षत वितरण प्रारम्भ हो गया है। अक्षत वितरण प्रारम्भ के साथ नारे लग रहे हैं, समर्पण लेने आये थे, निमंत्रण भी देने आयेंगे। हर मंदिर को राम मंदिर, हर मोहल्ला अयोध्या बनायेंगे। महामंत्री चम्पत राय और साधु संतों ने राम, लक्ष्मण, भरत, सीता, शत्रुहन के स्वरूपों की आरती उतारी और अक्षत कलश को विग्रह से स्पर्श किया। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री ने कहा कि प्रभु श्रीराम के आगमन पर पूरे देश को साफ-सुथरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। चौदह जनवरी से इस काम में जुट जायं।

महंत वैदेही वल्लभ शरण, महंत जयराम दास, महानगर कार्यवाहक वीरेन्द्र, विश्व हिन्दू परिषद के विभाग संगठन मंत्री गिरीश आदि ने चम्पत राय के साथ तुलसीनगर की वाल्मीकि बस्ती में घर-घर जाकर अक्षत दिया। साथ में कीर्तन मण्डली और ढोल भी बजाये गये। दिल्ली में बौद्ध मंदिर से अभियान की शुरुआत हुई। यह विभाग सह संचालक की अगुवाई में नार्थ एवेन्यु बस्ती में अक्षत बांटा। विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी, प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार, संत समिति के महामंत्री जितेन्द्र उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सोलह हजार गांवों तक अक्षत पहुंचाया जायेगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights