पुलिस ने कहा कि, एस्कॉर्ट टीम चंपई सोरेन को जिले के उनके पैतृक गांव झिलिंगोरा में छोड़ने के बाद लौट रही थी, तभी सरायकेला-कांड्रा रोड पर मुडिया चौक के पास एक ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मारी।
मृतक ड्राइवर की पहचान कांस्टेबल विनय कुमार के रूप में हुई है, जो चाईबासा का रहने वाला था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीम के चार अन्य सदस्यों को मामूली चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है। यह हादसा मंगलवार रात दो बजे के करीब एक अज्ञात ट्रक के टक्कर मारने से हुई थी।
चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर कहा, ”कल देर रात, मेरे आवास से लौटते समय एस्कॉर्ट में शामिल एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक एवं एक सुरक्षाकर्मी का असामयिक निधन हो गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें। इस दुर्घटना में घायल सुरक्षाकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें। इस दुर्घटना में घायल सुरक्षाकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की…
— Champai Soren (@ChampaiSoren) August 21, 2024 ” data-loaded=”true”>
कल देर रात, मेरे आवास से लौटते समय एस्कॉर्ट में शामिल एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक एवं एक सुरक्षाकर्मी का असामयिक निधन हो गया।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें। इस दुर्घटना में घायल सुरक्षाकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की…
— Champai Soren (@ChampaiSoren) August 21, 2024
झारखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने इस मामले पर सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर कहा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी के एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से एक सुरक्षाकर्मी के मृत्यु और कुछ अन्य लोगों के घायल होने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है। सुरक्षाकर्मी, हमारे राजनीतिक जीवन में अभिन्न अंग के समान होते हैं। वे सुरक्षित आवागमन से लेकर प्रत्येक सार्वजनिक गतिविधियों में पूरी कर्त्वनिष्ठा से अपना दायित्व निभाते हैं। उनका असामयिक इस दुनिया से दूर चला जाना हृदय को दुख पहुंचता है।’
पिछले कुछ दिनों से चंपई सोरेन के झामुमो छोड़कर भाजपा में जाने की चर्चा हो रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वह दिल्ली भाजपा नेताओं से मिलने गए थे लेकिन उनकी वहां बात नहीं बनी है।
चंपई सोरेन झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पार्टी के एक प्रमुख नेता हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने पार्टी के सदस्यों द्वारा जिस तरह से उनका अपमान किया गया और सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया, उस पर अपना दर्द व्यक्त करते हुए कहा था कि “उन्हें उनके पार्टी नेतृत्व द्वारा अपमानित किया गया”।
चंपई सोरेन ने 3 जुलाई को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके एक दिन बाद हेमंत सोरेन ने 4 जुलाई को झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। हेमंत सोरेन को 28 जून को जेल से रिहा किया गया था।