उत्तर प्रदेश के चंदौली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां गुंडों ने एक पुलिस वाले को सरेआम पीटा और गाड़ी में बिठाकर ले गए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी और गुंडे सकलडीहा विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी के हैं। अभी ये केवल भाजपा के विधायक प्रत्याशी थे तो इनकी गुंडई का आलम यह है।
सोशल मीडिया एक्स पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, भाजपा सरकार का ‘पुलिस के प्रति जीरो टालरेंस’ का कारनामा : पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण। अब क्या पुलिस वालों को एफआईआर लिखवाने भाजपा के मुख्यालय जाना पड़ेगा।
चंदौली पुलिस ने अखिलेश यादव के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा कि यह प्रकरण उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की प्रवर्तन दल से संबंधित है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की तरफ से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उचित धाराओं में चंदौली पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।