मुजफ्फरनगर में अपने घर के पास घेर में सो रहे एक व्यक्ति की मुंह पर किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जिसके बाद पुलिस हत्याकांड की जांच में जुट गई।
मुजफ्फरनगर थाना क्षेत्र मंसूरपुर के गांव दुधाहैड़ी निवासी 45 वर्षीय पंकज पुत्र राजवीर मंसूरपुर चीनी मिल में ठेकेदारी करता था। गांव में पुश्तैनी खेती-बाड़ी भी थी। परिजनों के अनुसार पंकज देर रात घर के पास स्थित अपने घेर में जाकर सोए थे। रात किसी समय अज्ञात व्यक्ति ने उनके मुंह पर किसी भारी वस्तु से वार किया। जिसके चलते पंकज की मौत हो गई।
सुबह होने के समय खून में लथपथ पंकज को परिवार वालों ने चारपाई पर ही मृत पाया तो होश उड़ गए। घर में मातम का माहौल पैदा हो गया। शोकाकुल परिवार की ओर से दी गई सूचना पर पुलिस पहुंची। प्रभारी निरीक्षक थाना मंसूरपुर रोजन्त त्यागी ने मय फोर्स मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने पंकज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि घटना का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस हत्याकांड के प्रत्येक पहलू की जांच में जुटी है। परिजनों से मामले की तहरीर ली जा रही है।
देर रात हुई पंकज की हत्या की जानकारी थोड़ी दूरी पर ही बरामदे में सो रहे बुजुर्ग पिता को भी नहीं हो पाई। पंकज का मकान गांव की बस्ती से थोड़ा हटकर खेतों की ओर है। देवराज जब पंकज पर हमला हुआ तो उसके पिता भी कुछ दूरी पर स्थित बरामदे मैं सो रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पंकज की हत्या संभवत ईटों से सिर पर वार कर की गई है।