मध्य प्रदेश के देवास के नयापुरा इलाके में शनिवार तड़के एक घर में आग लगने से दो बच्चों सहित एक ही परिवार के 4 लोगों की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं।नाहर दरवाजा पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं।
देवास जिले में शनिवार तड़के एक मिल्क पार्लर-कम-हाउस में लगी आग में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने बताया कि नयापुरा इलाके में स्थित इस घर में सुबह करीब 4.45 बजे आग लगी थी।
नाहर दरवाजा पुलिस थाने की प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि हमें नयापुरा में एक मिल्क पार्लर में आग लगने की सूचना मिली थी और उसी घर में एक परिवार रह रहा था।”
उन्होंने बताया कि पीड़ित दंपति और उनके दो बच्चों की दम घुटने और जलने से मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी का इंतजार है।