नोएडा, ग्रेटर नोएडा व NCR में साइबर ठग ”तू डाल डाल, मैं पात पात” वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। आप जितनी अधिक सावधानी बरतते हैं ठग आपको ठगने के उतने ही अधिक नए नए हथकंडे अपनाने लगते हैं। आपके आसपास अनेक ऐसे ठग सक्रिय हैं जो आपको घर बैठे पैसे कमाने के लालच में फंसाकर ठगने की जुगत में रहते हैं।

नोएडा शहर में ठगी का एक नया रुप सामने आया है। इस मामले में एक ठग ने यूट्यूब चैनल पर वीडियो लाइक करने के बदलते मोटी कमाई का झांसा देकर एक व्यक्ति को ठग लिया है। इस प्रकार के अनेक ठग नोएडा, ग्रेटर नोएडा व NCR में सक्रिय बताए जा रहे हैं। कृपया ऐसे ठगों से खुद भी सावधान रहे और अपने मित्र, परिचितों एवं रिश्तेदारों को भी सावधान करते रहें।

नोएडा क्षेत्र के हलदोनी गांव निवासी राहुल शाक्य ने थाना ईकोटेक में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गत दिनों उसके पास एक व्यक्ति का मैसेज आया। उक्त व्यक्ति ने उसे घर बैठे पैसे कमाने का ऑफर दिया। शुरुआत में उक्त व्यक्ति ने यूट्यूब की वीडियो लाइक करने पर 150 रुपये देने का वादा किया। कुछ समय तक उक्त व्यक्ति ने उन्हें वीडियो लाइक करने पर पैसे दिए। इसके बाद उसने मैसेज करके कहा कि अगर वह 1000 निवेश करता है तो उसे 1300 मिलेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights