सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। होम्योपैथी चिकित्सा जगत के जनक का ग्रेजुएट होम्योपैथिक डाक्टर्स एसोसिएशन सहारनपुर (रजि०) द्वारा डा० सैमुएल हैनिमैन का 270वाँ जन्मदिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
संस्था के संरक्षक डा० पी०डी० गर्ग द्वारा मुख्य होम्योपैथिक निदेशक सहारनपुर डा० नेत्रपाल सिंह विशिष्ट अतिथि, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा० विवेक कुमार यादव के साथ ज्ञान का दीपक प्रज्जवलित करके डा० हैनिमेन के जन्मोत्सव के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। संस्था के अध्यक्ष डा० शिशिर भारद्वाज द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया गया एवं अपने संदेश द्वारा सभी को जागरूक किया गया कि हम इस होम्योपैथिक चिकित्सा का सदुपयोग मानव सेवा के लिए कैसे करें, जिससे समाज लाभान्वित हो सके और शैक्षिक स्तर पर किस प्रकार से आने वाली होम्योपैथिक चिकित्सा जगत की पीढ़ी को शैक्षिक रूप से मजबूत कर सके. जिससे वे होम्योपैथिक चिकित्सा स्तर को ऊँचाईयों तक पहुँचा सके। संस्था के संरक्षक डा० पी०डी० गर्ग जो कि सहारनपुर में होम्योपैथिक चिकित्सा जगत में ख्याति प्राप्त होम्योपैथिक चिकित्सक है जिनके अथक प्रयास द्वारा ही आज इस एसोसिएशन द्वारा डा० हैनिमैन का 270वाँ जन्मदिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिनके द्वारा समय-समय पर होम्योपैथिक चिकित्सा द्वारा मानव सेवा के लिए चिकित्सा कैंप का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी को लाभ प्राप्त हो सके। वही संस्था के सचिव डा० अजय सैनी द्वारा डा० हैनिमैन के जन्मोत्सव की बधाई के साथ संस्था की प्रगति पर प्रकाश डाला गया। किस प्रकार में संस्था दिन-प्रतिदिन अपना आकार बढ़ाते हुए नये आयाम को ग्रहण करती जा रही है और अपने संदेश द्वारा सचेत किया कि केवल किसी भी संस्था से आप केवल सोशल मीडिया के माध्यम तक न जुड़कर कोशिश कर उससे भौतिक रूप से जुडे जिससे आपस में आत्मयिता बढ़ती है और एक-दूसरे से परिचित होकर सुख-दुख में एक दूसरे के साथ खड़े होने का महत्वपूर्ण दृष्टिकोण दर्शाती है। डा० हैनिमैन के जन्मोत्सव के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डा० सोनिया मनचन्दा द्वारा बडी ही खूबसूरती के साथ डा० हैनिमैन के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया और बताया गया कि डा० हैनिमैन के द्वारा किस प्रकार होम्योपैथिक चिकित्सा की खोज की गई और समय-समय पर संशोधन करके इस चिकित्सा का मानव सेवा के लिए अर्पण किया, जिसे आप वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा द्वितीय स्तर का दर्जा दिया गया। कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए एसोसिएशन के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डा० शमशाद द्वारा एसोसिएशन के 25 वर्षों के सुनहरे दिनों को सबके सामने ऐसे बताया कि एक समय संस्था ने किन परिस्थतियों में शुरूआत की थी।आप देखते-देखते ऐसी ऊँचाई पर पहुंच गई जो आप समाज के सामने है,और संस्था के कोषाध्यक्ष डा० संदीप ठक्कर द्वारा संस्था के जन्मोत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सभी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया जिसमें इनका विशेष सहयोग डा० अजय वालिया, डा० एस०के० जैन, डा० संदीप पसरीचा एवं डा० मनोज सिंघल द्वारा किया गया। संस्था के नवयुवक डा०अभिनव गर्ग ने डा० हैनिमैन के द्वारा स्थापित नियम व विज्ञान के बारे में विस्तार से बताते हुए अपने कुछ ला-ईलाज केसिस बताये व उनको दी गई औषधि के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए डा० हैनिमैन के जन्मदिवस पर भी प्रकाश डाला। डा० अभिनव के द्वारा होम्योपैथिक के नये आयामों पर भी प्रकाश डाला जिसका संबोधन सभी ने तालियों के द्वारा किया।वही सांस्कृति कार्यक्रम की श्रृंखला में डा० संजय शर्मा एवं डा० पूनम यादव द्वारा हृदय को छूने वाली प्रस्तुति प्रस्तुत करके संपूर्ण सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में डा० पी०डी० गर्ग द्वारा संस्था के सभी सदस्यों को भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएँ एवं बधाई की गई और मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एसोसिएशन परिवार के रूप में डा० बलजिंदर कौर, डा० रमेश मनचन्दा, डा० राकेश शर्मा, डा० हरिश मनचंदा, डा० शिवदर्शन पुंडीर, डा० सतीश चावला, डा० मनीष भाम्बे, डा० विनित चौधरी, डा० रोहन मनचंदा, डा० चैतन्य वशिष्ठ, डा० शिवाय, डा० प्रवेश कुमार, डा० अंशुल जैन आदि उपस्थि रहे।
