बठिंडा: बठिंडा के गुरुद्वारा साहिब कलगीधर मुलतानिया रोड स्थित 2 लड़कियों के आपसी विवाह को लेकर सिख जत्थेबंदियों ने एस.जी.पी.सी. सहित प्रबंधकों को घेरा। मामला बीते दिन का है जब 2 लड़कियां गुरुद्वारा साहिब में आईं और आनंद कारज करवाए। इसकी भनक लगने पर शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के जिलाध्यक्ष परमिन्द्र सिंह बालियांवाली अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे, जिन्होंने वहां इस मामले संबंधी ऐतराज जताया।
उन्होंने कहा कि ग्रंथी जिन्होंने 2 लड़कियों की आपसी शादी करवाई वह मसंद हैं इन्हें गुरु मर्यादा के अनुसार सजा देनी चाहिए। यहां तक कि प्रबंधक कमेटी को बर्खास्त कर मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने एस.जी.पी.सी. को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कई गुरुद्वारा साहिब में बेअदबियां हो रही हैं और प्रधान कोई संज्ञान नहीं ले रहे। बालियांवाली ने कहा कि यह देश की सबसे बड़ी बेअदबी घटना है जहां लड़की की लड़की से शादी करवाई गई।
उन्होंने ऐसा घिनौना कृत्य कर सिख धर्म को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया। अमृतधारी होने के बावजूद उन्होंने सिख मर्यादा की धज्जियां उड़ाईं। सर्टीफिकेट पर लड़की व दूसरी लड़की के नाम के आगे काका लगा दिया गया और उनके आधार कार्ड जिनमें दोनों लड़कियां है, को छिपाने की कोशिश की गई। इस संबंधी उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है जिस पर कार्रवाई जारी है।