सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। गागलहेडी थानां अंतर्गत भगवानरोड स्थित चाँदपुर गांव के निकट गौवंश के कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस व पशुचिकित्सक टीम मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंग दल के कार्यकर्ता अभिषेक पंडित ने पुलिस को सूचना दी कि चांदपुर के निकट गौवंश के आधा दर्जन से अधिक कंकाल पड़े है जिनमें कुछ के सर-धड़ से अलग पड़े है।सूचना के बाद थाना प्रभारी सुनील नागर ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जिसके बाद एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने भी घटना स्थल का जायजा लिया।पशु चिकित्सक अजय यादव को भी टीम के साथ मौके पर बुलाया गया।जानकारी मिल रही है कि जिस जगह गौवंश के कंकाल मिले है वह जगह हड़वारा है और जिला पंचायत द्वारा मृतपशु निवारण के लिये ठेकेदार को आवंटित की गई है।जिसके आवंटन में अनियमिता पाये जाने से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ठेकेदार,गौकश व आवंटित करने वाले जिला पंचायत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है।वहीं एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि हर पहलू पर जांच पड़ताल की जा रही है दोषी कोई भी हो बक्सा नहीं जायेगा।