हरियाणा के नूंह जिले में गोहत्या के आरोपियों पर सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो आरोपियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है क्योंकि ये अपराध की कमाई से बनाए गए थे। इसकी जानकारी शुक्रवार को अधिकारियों ने दी। नूंह पुलिस ने जिला नगर नियोजन (डीटीपी) विभाग की सहायता से गुरुवार को नूंह के पचगांव गांव में घरों को ध्वस्त कर दिया। पुलिस का कहना है कि मकान अपराध की आय से और डीटीपी विभाग के नियमों का उल्लंघन करके बनाए गए थे।
उन्होंने बताया कि दोनों पर गुरुग्राम, रोहतक और नूंह जिलों में गोहत्या समेत कई मामले दर्ज हैं। कार्रवाई से पहले आरोपियों के परिजनों को नियमानुसार पूर्व सूचना देते हुए नोटिस जारी किया गया था। पुलिस और डीटीपी नूंह की टीम गुरुवार दोपहर पचगांव में दोनों आरोपियों के घर पहुंची और परिवार को वहां से हटाकर अपना सामान ले जाने की इजाजत देकर घर को ध्वस्त कर दिया।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा, ‘ऑपरेशन से पहले मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे।’ बता दें कि हरियाणा पुलिस पहले भी अपराधियों द्वारा अपराध की कमाई से बनाई गई अवैध संपत्तियों को ध्वस्त करने का अभियान चलाती रही है।