देशभर में UPI सेवाएं डाउन हो गई हैं। पेटीएम, फोनपे, गूगल पे काम नहीं कर रहे हैं। यूजर्स ने बड़े पैमाने पर आउटेज की रिपोर्ट मीडिया केा दी है। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से ट्रांजेक्शन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सेवाएं ठप हो गई, जिस वजह से UPI पर निर्भर रहने वाले कई लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है।

बता दें कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सर्विसेज पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर पर आज UPI सेवाएं डाउन होने की शिकायतों की भरमार है। साइट के अनुसार, आज दोपहर 12 बजे अचानक UPI सेवाएं ठप हो गईं। करीब 70 प्रतिशत यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराई है कि UPI सेवाओं से फंड ट्रांसफर करने में समस्या आ रही है। इस ऑल इंडिया आउटेज ने बैंकों की वर्किंग और UPI सेवाओं से होने वाले कामों को ठप कर दिया है।

आउटेज का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं

UPI सेवाओं में आउटेज का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन जल्दी ही समस्या ठीक होने की उम्मीद है। अभी तक नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) या प्रमुख UPI प्लेटफॉर्म की ओर से आउटेज का कारण या समाधान समयसीमा के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे सेवाएं पूरी तरह से बहाल होने तक वैकल्पिक भुगतान सुविधाओं का इस्तेमाल करें।

UPI क्या है और क्यों महत्वपूर्ण है?

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) का ट्रांजेक्शन सिस्टम है। भारतीय रिजर्व बैंक की देखरेख में यह सर्विस संचालित होती है। यूजर्स किसी भी तरह का शुल्क दिए बिना मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक खातों से तुरंत कैश ट्रांसफर, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और पेमेंट चुटकियों में कर सकते हैं।

UPI का इस्तेमाल छोटे-मोटे किराना बिल से लेकर बड़े से बड़े फंड ट्रांसफर तक के लिए किया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर ऑटो रिक्शा चालक, चायवाले तक इसका इस्तेमाल करके ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं। आज की आधी से ज्यादा आबादी UPI सेवाओं पर ही निर्भर करती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights