हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में कहा कि गुरुग्राम में करीब 1,000 करोड़ रुपये की लागत से 700 बिस्तरों वाला सरकारी अस्पताल बनाया जा रहा है और इसका नामकरण सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के नाम पर किया जाएगा।
सैनी विधानसभा में गुरु नानक देव को श्रद्धांजलि देने के लिए एक आधिकारिक प्रस्ताव पेश करने के बाद बोल रहे थे। गुरु नानक की शुक्रवार को 555वीं जयंती है। प्रस्ताव को सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
प्रस्ताव पेश करते हुए सैनी ने कहा कि ‘‘कल गुरु नानक देव की 555वीं जयंती है और इस अवसर पर यह सदन उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज मैं सदन को सूचित करना चाहता हूं कि गुरुग्राम में लगभग 1,000 करोड़ रुपये की लागत से 700 बिस्तरों वाला सरकारी अस्पताल बनाया जा रहा है। हमने निर्णय लिया है कि इस अस्पताल का नाम गुरु नानक देव जी के नाम पर रखा जाएगा।