रामपुर के रठौंडा स्थित गुरुकुल दयानंद सेवा आश्रम जूनियर हाईस्कूल वेद मंदिर के हॉस्टल से एक सप्ताह के भीतर छह स्टूडेंट्स लापता हो गए। गायब हुए छह स्टूडेंट्स में से एक दिल्ली में मिला है, जबकि तीन स्टूडेंट्स खुद ही वापस लौट आए हैं। एक छात्र के पिता ने गुरुकुल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस लापता हुए दो स्टूडेंट्स की तलाश कर रही है।
गुरुकुल दयानंद सेवा आश्रम जूनियर हाई स्कूल वेद मंदिर के प्रधानाचार्य आचार्य आदित्य ने बताया कि एक सितंबर को हॉस्टल के तीन छात्र कहीं चले गए थे, जिसमें से एक दिल्ली में मिल गया है। दो छात्रों के हरिद्वार जाने की बात सामने आई है। उनकी तलाश की जा रही है। रविवार को जो तीन छात्र गायब हुए थे वो मिल गए हैं। अभिभावकों के आरोप बेबुनियाद हैं।