गाजीपुर में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय का अनुभाग अधिकारी से बात करने के लिए जिला अधिकारी आवास से अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को फोन आया की अंकित निषाद आपसे बात करना चाहते हैं. इसके बाद फोन करने वाले अंकित निषाद ने बताया प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत आया है कि अभियंता ,अध्यक्ष जिला पंचायत ने मिलकर बजट का दुरुपयोग किया है. यदि शिकायत पर कार्रवाई हो गई तो बड़ी दिक्कत होगी. यदि हम चाहे तो कोई कार्रवाई नहीं होगी. इसके लिए वह अपने साहब के रसोईया का बैंक खाता नंबर दे रहा है जिसमें वह धनराशि भेज दे. अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. 

मामला गाजीपुर के कोतवाली का है, जहां अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अरविंद कुमार आनंद को जिला अधिकारी आवास से फोन आया कि अंकित निषाद जो भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में अनुभव अधिकारी हैं, बात करना चाहते हैं. जिसके लिए जिला अधिकारी आवास से अंकित निषाद का मोबाइल नंबर उन्हें दिया गया. जिसके बाद अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत  ने अंकित निषाद को फोन किया तो बताया कि वह वित्त मंत्रालय में अनुभाग अधिकारी है.

कार्रवाई से बचाने के एवज मे ठग ने मांगे पैसे 
ठग ने अरविंद से पूछा कि आप गाजीपुर में कितने दिनों से तैनात है, जिस पर अरविंद कुमार आनंद ने कहा कि वह 14 महीने से तैनात है. जिसके बाद ठग ने बताया कि किसी सुरेंद्र राय नाम के व्यक्ति ने प्रधानमंत्री कार्यालय में लिखित शिकायत भेजी है, जिसमे कहा गया है कि जिला पंचायत के अभियंता एवं अध्यक्ष जिला पंचायत ने मिलकर बजट का दुरुपयोग किया जिसकी शिकायत उसने 14-15 जगह भेजी है. ठग अंकित निषाद ने बताया कि वह हम लोगों की मदद करना चाहता हैं और शिकायत पर कोई कार्रवाई नही होगी और वह अधिकारियो को मैनेज कर लेगा. इसके लिए ठग ने पैसे की मांग की.

पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने इस संबंध में कोतवाली में शिकायत पत्र देते हुए ठग अंकित निषाद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कोतवाली पुलिस से की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 319(2) और 318 (4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडे ने बताया कि अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत की तरफ से एक तहरीर मिली थी, जिसमें एक व्यक्ति ने फोन कर ठगी का प्रयास किया. इस संबंध में कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights