Ghazipur। गाजीपुर से बीएसपी के निवर्तमान सांसद अफजाल अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है, इसके साथ ही सजा पर रोक अभी भी बरकरार रखा गया है। बता दें कि गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा गैंगस्टर एक्ट के मामले में मिली चार साल की सजा पर पूर्व सांसद ने रोक लगाए जाने और जमानत पर जेल से रिहा किए जाने की मांग अपनी इस याचिका में कोर्ट से की थी।
बता दें कि गाजीपुर की विशेष अदालत ने 29 अप्रैल, 2023 को दिए अपने निर्णय में 2007 के गैंगस्टर के एक मामले में मुख्तार अंसारी के साथ अफजाल अंसारी को दोषी करार दिया था और अफजाल को चार साल और मुख्तार को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई थी। अदालत के इस निर्णय के बाद अफजाल अंसारी की सांसदी भी चली गई थी। अफजाल अंसारी इन दिनों यूपी की गाजीपुर जेल में बंद हैं, उन्हें शुगर और हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी है।