उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने को लेकर मारपीट का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। गाजियाबाद के कविनगर थाने में शिकायत देकर पीड़ित पति ने पत्नी और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला पति-पत्नी के विवाद का लग रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है।
गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी पर धर्मांतरण का दबाव डालने का आरोप लगाते हुए कविनगर थाने में शिकायत दी है। व्यक्ति का आरोप है कि पत्नी उस पर दूसरा धर्म अपनाने का दबाव डाल रही है। विरोध करने पर वह मारपीट करती है और अपने साथियों से भी पिटवाती है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
शिकायतकर्ता पीड़ित पति का कहना है कि उसका विवाह लखनऊ निवासी युवती के साथ हुआ था। शादी के बाद पत्नी ने दो बच्चों को जन्म दिया। वर्तमान में बेटा 12 साल का है और बेटी सात साल की है। पति का आरोप है कि शादी के बाद पत्नी का चाल-चलन बदल गया और वह आसामाजिक तत्वों के साथ घूमने-फिरने लगी। पत्नी घर का कोई कामकाज नहीं करती है। विरोध करने पर खुद भी उसके साथ मारपीट करती है और अपने साथियों से भी पिटवाती है।
पीड़ित पति का कहना है कि पत्नी अब उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाल रही है। विरोध करने पर 17 जुलाई को पत्नी और उसके साथियों ने मारपीट की और चुन्नी ले गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश की। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला पति-पत्नी के विवाद का सामने आया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।